कोडरमा में धारदार हथियार से युवक की हत्या, होली मनाने आया था घर

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिला।

उसकी पहचान कादोडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम केतरुसिंगा निवासी सोनू यादव (32) के रूप में की गई है।

युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई है। वह ट्रक चलाने का काम करता था और होली मनाने के लिए जमशेदपुर से घर आया था।

ट्रैक पर युवक का शव देखा

सुबह रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 35/21 के पास युवक का शव देखा गया। युवक के दाहिने कनपटी की ओर पांच बार धारदार हथियार से वार किया गया है।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुमित साव ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब तक की जांच में पता चला है कि युवक की पहले बेला गांव के किनारे खेत में हत्या की गई।

इसके बाद साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को घसीटते हुए कोडरमा किवाड़ रेलवे पटरी पर फेंक दिया गया।

पुलिस ने युवक की बाइक घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब के अंदर से बरामद की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article