JSSC मैट्रिक स्तर की परीक्षा के लिए आए आवेदनों में सैंकड़ों आवेदन रद्द

News Desk

JSSC Matric Level Exam : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड Matric स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के लिए आए Online आवेदन में कुल 3,608 आवेदनों को विभिन्न कारणों से रद्द किया गया है।

इनमें से 3,500 आवेदन आवेदकों द्वारा परीक्षा शुल्क भुगतान नहीं करने की वजह से रद्द किए गए हैं।

वहीं, 99 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया था जिस कारण 99 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द किया गया।

11 जुलाई से भरे जाएंगे इंटर स्तर के फॉर्म

बताते चलें झारखंड Intermediate स्तरीय (कंप्यूटर ज्ञान व कंप्यूटर में हिंदी टंकण अर्हता धारक पद के लिए) प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के तहत Online आवेदन 11 जुलाई से भरे जाएंगे।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2024 है। वहीं परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2024 है। 18 से 20 August तक आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन हो सकेगा।