झारखंड : देखते ही देखते फूट पड़ा एक समुदाय के लोगों का गुस्सा, दूसरे समुदाय के युवक को बनाया बंधक, इसके बाद पुलिस…

स्थिति तनावपूर्ण होने की सूचना पर स्थानीय विधायक (Local Legislator) अपर्णा सेनगुप्ता और

News Update
2 Min Read

धनबाद: Ram Navami के दिन दो समुदायों में अचानक तनाव बढ़ गया। गोकशी की घटना को लेकर धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबाड़ी गांव में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवक को बंधक बना लिया।

उसे पेड़ से बांध दिया। उसके छप्पर को उखाड़ दिया और दरवाजे के सामने आग लगा दी। घटना की सूचना (Information) मिलने पर निरसा पुलिस घटनास्थल (Crime Scene) पर पहुंची।

पुलिस से भी लोग उलझ गए। पुलिस और ग्रामीणों में लाठी-डंडे भी चले।

कई ग्रामीण और पुलिस वाले भी घायल बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिस की 3 गाड़ियों को पलट कर क्षतिग्रस्त (Damaged) कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्थिति की नजाकत को देखते हुए बुलाई गई कई थानों की पुलिस

स्थिति तनावपूर्ण होने की सूचना पर स्थानीय विधायक (Local Legislator) अपर्णा सेनगुप्ता और निरसा SDPO घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोश नहीं थमा।

स्थिति की नजाकत को देखते हुए कई थानों की पुलिस गांव बुला ली गई। आरोपी (Accused) को बंधक मुक्त करा कर पुलिस अपने साथ ले जाने लगी तो ग्रामीणों का आक्रोश और भड़क गया। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी के टायर (Tire) की हवा निकाल दी।

स्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त जवानों को बुला लिया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव
घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है।

Share This Article