धनबाद: धनबाद के बाघमारा स्थित कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत आमटांड बस्ती में किराए पर रह रहे दो युवकों की दम घुटने से मौत (Suffocation Death ) हो गई।
दोनों युवक कमरे में कोयला का चूल्हा जलाकर सो रहे थे। इसी दौरान दम घुटने उनकी मौत (Death) हो गई।
जानकारी के अनुसार कतरास थाना क्षेत्र के आमटांड बस्ती में किराए पर रह रहे कृष्णकांत तिवारी और पवन तिवारी ”निदान म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड” नाम से माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Company) चलाते थे।
संभवतः दम घुटने के कारण दोनों युवकों की मौत हुई
बताया जा रहा है कि बाती रात को खाना खाने के बाद दोनों युवक अपने कमरे को गर्म रखने के लिए कोयले के चूल्हे (Coal Stove) को कमरे के अंदर जलाकर सो गए।
सुबह जब काफी देर तक दोनों युवकों ने दरवाजा नहीं खोला तब मकान मालिक द्वारा दरवाजा तोड़ा गया। दोनों युवक बेसुध पड़े थे। मकान मालिक ने कतरास थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सब इंस्पेक्टर दिलीप टुडू ने बताया कि कमरे के अंदर चूल्हा रखा हुआ था और कमरे के अंदर एक भी वेंटीलेटर और खिड़की नहीं है। संभवतः दम घुटने के कारण दोनों युवकों की मौत हुई है। दोनों युवक बिहार (Bihar) के रहने वाले बताए जा रहे हैं।