बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो सर्कुलेशन से झारखंड में 22 जुलाई से हो सकती है भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, रांची समेत राज्य के अधिकतर भागों में 22 जुलाई से अच्छी बारिश के आसार हैं।

Central Desk

Jharkhand Weather : मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बंद रहे को सरकुलेशन (Circulation) के कारण झारखंड (Jharkhand) के विभिन्न इलाकों में 22 जून से भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है।

खाड़ी में निम्न दबाव के बनने की प्रक्रिया 19 जुलाई तक पूरी होते ही बंगाल (Bengal) और ओडिशा (Odisha) के तटीय इलाकों के साथ-साथ Ranchi समेत पूरे राज्य में जमकर पानी बरसेगा।

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, रांची समेत राज्य के अधिकतर भागों में 22 जुलाई से अच्छी बारिश के आसार हैं।

बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण मानसून रफ्तार पकड़ेगा। निम्न दबाव का असर 24 जुलाई तक पूरे राज्य में रहेगा। ऐसे में तीन दिन झमाझम बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में कमजोर रहा मानसून

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान मानसून (Monsoon) कमजोर रहा। पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ में 29.6 मिमी बारिश हुई।

गिरिडीह (Giridih) में 26.6, रामगढ़ 12.2, धनबाद 10.0 mm बारिश दर्ज की गई।

रांची में 24 घंटे में मात्र 3.5 mm बारिश

Ranchi में पिछले 24 घंटे में 3.4 मिमी बारिश हुई। रांची में 21 जून से लेकर अब तक 187.2 मिमी बारिश हुई है।

यह सामान्य से 50 कम है। अभी तक 371.0 मिमी बारिश होनी चाहिए।

पूरे राज्य में अब तक 188.1 मिमी बारिश हुई। लेकिन औसत वर्षापात 359.8 मिमी होनी चाहिए। यह सामान्य से 48 कम है।