Jharkhand Weather : अप्रैल के प्रारंभ से ही झारखंड (Jharkhand ) में गर्मी ने लोगों को सताने की ठान ली है। कोल्हान समेत झारखंड के कई जिलों का पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
रांची मौसम केंद्र (Ranchi Weather Center) की मानें तो झारखंड में दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ने के आसार हैं।
4 और 5 अप्रैल को हीट वेव का अलर्ट
अगले दो दिन यानी मंगलवार और बुधवार को मौसम शुष्क और साफ रहेगा। गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। 4 और 5 अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान मौसम विभाग (Weather Department) ने दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक घर से निकलने पर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।