Jharkhand Weather : सोमवार से राजधानी Ranchi सहित झारखंड (Jharkhand) के अन्य क्षेत्रों में मौसम (Weather) का मिजाज धीरे-धीरे बदला।
सामान्य से तेज हवाएं चलीं। कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मंगलवार को भी इसका असर देखने को मिला।
मौसम केंद्र के मुताबिक, मौसम में यह बदलाव मेघालय (Meghalaya) से बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulations) के कारण हो रहा है।
इसके असर से करीब-करीब पूरे राज्य में 12 मई तक बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि भी हो सकती है। सर्कुलेशन का सबसे अधिक असर 7 मई को रहेगा।
आज कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि संभव
मौसम केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को प.सिंहभूम, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका और देवघर जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।
इसको लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चल सकता है। हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
कहीं-कहीं 40 डिग्री से अधिक रहा तापमान
सोमवार को रांची का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेसि रहा। राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि अधिक रहा।
डालटनगंज, बोकारो, गढ़वा, चाईबासा, सरायकेला आदि जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार रहा।