झारखंड : बिना पूछे दुर्गा पूजा मेला घुमने गई पत्नी तो पति ने कर दी हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा: बिना पूछे पत्नी के दुर्गा मेला (Durga Puja Mela) जाने से आक्रोशित पति ने पीट-पीटकर उसे मार (Murder) डाला।

घटना जिले के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलभिठा गांव की है।

पुलिस के मुताबिक मायशा पहाड़िया की पत्नी महेसी पहाड़ीन (33) पति से बिना पूछे शुक्रवार को दुर्गा मेला देखने चाटकम लिट्टीपाड़ा चली गई थी।

हत्यारोपित पति गिरफ्तार

घर आने के बाद आक्रोशित पति ने पत्नी की बात सुने बिना ही रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने महिला को अस्पताल (Hospital) भेजा। साथ ही हत्यारोपित पति को पास के क्षेत्र से ही गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article