झारखंड को लूट का का अड्डा नहीं बनने देंगे: अन्नपूर्णा देवी

News Aroma Media
4 Min Read

मेदिनीनगर: Jharkhand (झारखंड) की सरकार के जनविरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ BJP ने गुरुवार को मेदनीनगर (Medninagar) शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने कहा कि अबुआ राज के बबुआ मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य को लूट का का अड्डा बना दिया। बालू, गिट्टी और कोयला चाहे कुछ भी सब भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है।

बिहार से झारखंड को अलग करने का कार्य BJP ने ही किया

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा की 1990 के दशक में इस राज्य को कांग्रेस (Congress) के हाथों बेच दिया था।

अर्थात एक बेचने वाला और दूसरा खरीदने वाला। एक तीसरा दल ने कहा था कि झारखंड (Jharkhand) हमारे लाश पर ही बन पाएगा।

फिर भी केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार जैसे ही बनी बिहार (Bihar) से झारखंड को अलग करने का कार्य BJP ने ही किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अतः सभी इस राज्य को लूट का का अड्डा नहीं बनने देंगे उसके लिए जितने भी आंदोलन होंगे करने से हम बाज नहीं आएंगे।

छोटे राज्यों का निर्माण का उद्देश्य यह था कि सभी सुखी संपन्न हो, सभी को रोजगार मिले लेकिन इस राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ष लोगों को नौकरी देने का जो वादा किया था और जब तक नौकरी ना मिले तब तक बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने का भी वादा किया था।

उस वादे का क्या हुआ ? लेकिन यह वादाखिलाफी की सरकार केवल और केवल झूठे वादे करके जनता को लॉलीपॉप दिखाने का काम काम किया। इस सरकार का कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता है कि वह सत्ता में बनी रहे ।

कब किसकी हत्या हो जाए, लूट हो जाए , मारपीट हो जाए,पता नहीं

ST मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव (Shivshankar Oraon) ने कहा कि कब किसकी हत्या हो जाए, लूट हो जाए , मारपीट हो जाए,पता नहीं।

इसका जिम्मेदार कौन होगा यह भी देखने वाला कोई नहीं है?

बड़े से बड़े अधिकारी तक दबी जुबान से कहते हैं कि क्या किया जाए सिस्टम ही ऐसा है ? इसका स्पष्ट संकेत है कि यह सरकार लूट की सरकार है । इस सरकार को सत्ता में बने रहने का पल भर भी अधिकार नहीं है ।

दलितों और आदिवासियों (Tribal) के साथ अत्याचार हो रहा है

BJP जिला अध्यक्ष विजय नंद पाठक ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री का पलामू (Palamu) की पवित्र धरती पर आगमन हुआ है, जो अपने आप हमें हम सभी का उत्साहवर्धन करने का कार्य करेगा यहां कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है।

इस सरकार को राज्य की सत्ता पर बने रहने का पल भर भी अधिकार नहीं है।

सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि आज दलितों और आदिवासियों (Tribal) के साथ अत्याचार हो रहा है और इस अत्याचार में ब्लॉक स्तर के अधिकारी से लेकर के जिला स्तर के अधिकारी भी लगे हुए हैं।

जब से यह सरकार बनी है तब से आतंकवादियों (Terrorists) का राज्य कायम हो गया है । कोई भी व्यक्ति सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।

Share This Article