रांची : मध्यप्रदेश में झारखंड के पलामू की एक महिला से पहले चलती ट्रेन में यौन उत्पीड़न (Sexual Assault In a Moving Train) किया गया। नहीं नहीं, उसे और उसके एक रिश्तेदार को ट्रेन से फेंक दिया गया।
32 साल की महिला व उसका 23 का रिश्तेदार ग्वालियर और गुना के बीच बदोरी रेलवे लाइन (Badori Railway Line) स्थित ट्रैक पर बेहोशी की हालत में मिले।
घटना सोमवार देर रात की है
बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। थाना प्रभारी ने कहा कि यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की यह कथित वारदात ट्रेन के जनरल कोच में हुई।
थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की पहचान के लिए मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन और लखनऊ (Muzaffarpur Railway Station and Lucknow) के CCTV फुटेज मंगाए गए हैं।
जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्वालियर के एसपी राजेश चंदेल ने कहा कि दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
SP ने बताया कि दोनों पहले लखनऊ में मजदूरी करते थे और अब काम की तलाश में सूरत जा रहे थे। पीड़ित महिला ने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है।
5 लोग आए और खींचने लगे तस्वीर
महिला का कहना है कि वह और उसका रिश्तेदार सूरत एक्सप्रेस (Surat Express) के जनलर कोच में सवार थे। तभी 5 लोगों आए और उनकी तस्वीरें खींचने लगे।
पीड़िता ने बताया कि मैंने विरोध किया और उनसे झूठ कहा कि मैं अपने पति के साथ यात्रा कर रही हूं और यदि उन्हें इस घटना का पता चला तो वे तुम्हें छोड़ेंगे नहीं।
फिर भी शोहदे (Shohde) नहीं माने। पीड़िता ने बताया कि मैं उठकर गेट के पास चली गई और पीछे-पीछे मेरा रिश्तेदार भी आया। शोहदों ने वहां भी हमारा पीछा नहीं छोड़ा और मेरी साड़ी खींचने लगे। विरोध करने पर मुझे और मेरे रिश्तेदार को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।