हैदराबाद गए झारखंड के कांग्रेस और झामुमो MLA रांची के लिए रवाना, कल फ्लोर टेस्ट

झारखंड की राजधानी Ranchi से दो फरवरी को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) पहुंचे JMM और Congress के विधायक रविवार यानी 4 फरवरी को रांची के लिए रवाना हो गए हैं।

Central Desk
1 Min Read

MLAs Left for Hyderabad: झारखंड की राजधानी Ranchi से दो फरवरी को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) पहुंचे JMM और Congress के विधायक रविवार यानी 4 फरवरी को रांची के लिए रवाना हो गए हैं।

2 फरवरी को सभी विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से Hyderabad भेजा गया था।

Jharkhand MLAs

 

हैदराबाद के लियोनिया रिजॉर्ट में सभी थे

हैदराबाद के लियोनिया रिजॉर्ट में सभी थे। अब इन सभी लोगों को फिर से चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद से रांची वापस भेजा गया है। बता दें कि कल यानी 5 फरवरी को ही चंपई सोरेन सरकार को विधानसभा (Assembly) में अपना बहुमत साबित करना है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article