Shivraj Singh Chauhan In Godda: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की बेईमान सरकार चल रही है। JMM, Congress और RJD ने पांच सालों में झारखंड को तबाह कर दिया है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) में न माटी, न बेटी, और न रोटी सुरक्षित हैं। बड़ी संख्या में घुसपैठियों के आने से झारखंड की ज़मीन पर कब्जा हो रहा है, क्या झारखंडी इसे सहन करेंगे?
शिवराज सिंह चौहान मंगलवार काे गोड्डा के गांधी मैदान में परिवर्तन यात्रा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार वोटों के लालच में घुसपैठियों को आधार कार्ड और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवा रही है, यही है हेमंत सरकार का असली सच।
झारखंड की माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा की जाए
शिवराज ने कहा कि पहले झारखंड में 44 प्रतिशत आदिवासी थे, अब केवल 28 प्रतिशत बचे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिए छल-कपट से यहां की बेटियों से शादी कर सत्ता पर काबिज हो रहे हैं।
रुबी पहाड़िन जैसी बेटियों को बर्बरता से मारा जा रहा है। क्या इससे झारखंडियों का खून नहीं खौलता? भाजपा का संकल्प है कि झारखंड की माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा की जाए। यदि इसी तरह चलता रहा तो 15-20 सालों में झारखंडी अपनी ज़मीन से बेदखल हो जाएंगे।
शिवराज ने सवाल उठाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने पांच लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था लेकिन क्या झारखंड के युवाओं को नौकरी मिली? इस सरकार ने युवाओं को वर्दी के बजाय कफन दिया।
परीक्षा के नाम पर इंटरनेट बंद करके पेपर लीक नहीं होने देने का दावा किया जबकि लीक तो सरकार के दलाल कर रहे थे।
भाजपा की सरकार बनते ही खाली पदों को भरने का आदेश दिया जाएगा। कैलेंडर बनाएंगे और पहले महीने की 21 तारीख को यहां के युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने हर बहन को लखपति बनाने का संकल्प लिया
शिवराज ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही हेमंत सोरेन को ‘मईया सम्मान योजना’ याद आई। उन्होंने 2,000 रुपये चूल्हा खर्च देने का वादा किया था लेकिन 4 साल 10 महीने बाद भी किसी को कुछ नहीं मिला।
भाजपा की सरकार बनने पर बहनों के खाते में दोगुना पैसा जाएगा और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा, जैसा कि मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में ‘लाडली योजना’ (Ladli Yojna) के तहत किया जा रहा है।
शिवराज ने वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर ओडिशा की तर्ज पर झारखंड में भी 3,000 क्विंटल की दर से धान खरीदा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने हर बहन को लखपति बनाने का संकल्प लिया है और हमारी सरकार बहनों की आमदनी एक लाख रुपये से ज्यादा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
उन्होंने JMM का मतलब बताते हुए कहा कि ‘ज’ से जुर्म, ‘म’ से मर्डर, और ‘म’ से माफिया। यह सरकार लूट की सरकार है, जहां इनके नेताओं के घर से करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं। यह पैसा जनता की मेहनत की कमाई का है। यदि इसे बचाना है तो हेमंत सरकार को हटाना होगा।