Road Accident In lohardagga : NH-75 कुड़ू-रांची मुख्य पथ (NH-75 Kudu-Ranchi Main Road) पर बिहारी ढाबा के समीप अज्ञात कार की चपेट में आने (Road Accident) से एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई ।
जबकि भागने के क्रम में कार की ठोकर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। तीनों का इलाज कुड़ू CHC में चल रहा है।
बताया जाता है कि कुड़ू के होटल में काम करने वाला मजदूर अशोक केसरी कुड़ू से काम करने के बाद साइकिल से अपने घर लौटने के बाद घर के बाहर निकलकर टहल रहा था।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इसी बीच कुड़ू की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही कार ने बिहारी ढाबा के समीप अशोक केसरी को अपनी चपेट में ले लिया ।
इससे अशोक केसरी गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए कुड़ू CHC पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर घटना के बाद भागने के क्रम में कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे तीन लोग पुनिता तिर्की कैरो, गितिलगढ निवासी बोलरी महली और बाइक चला रहा युवक घायल हो गए तीनो का इलाज कुड़ू सीएचसी में चल रहा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अशोक की मौत (Death) के बाद परिजनों का हाल बेहाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।