Kanika Kapoor ने बिजनेसमैन गौतम हाथीरमणि से रचाई शादी

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर कनिका कपूर (Popular Singer Kanika Kapoor) ने 20 मई को लंदन के बिजनेसमैन गौतम हाथीरमानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई। अब सोशल मीडिया पर कनिका की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

शादी की इन तस्वीरों में कनिका पेस्टल कलर का लहंगा पहने नजर आ रही हैं जबकि गौतम ने पेस्टल कलर की शेरवानी पहनी हुई है।

Kanika Kapoor ने बिजनेसमैन गौतम हाथीरमणि से रचाई शादी

अपने खास दिन के लिए, बेबी डॉल फेम पेस्टल पिंक हैवी एम्ब्रॉएडर्ड लहंगे में चोकर नेकलेस, मांगटिका और चूड़ियों के साथ स्टनिंग लग रही थीं।

इससे पहले कनिका ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की हैं। उसने पुदीने के हरे रंग का लहंगा पहना हुआ था, जिसे फूलों से सजाया गया था। उन्होंने इस तस्वीर में कैप्शन दिया था,जी, आई लव यू सो मच।

- Advertisement -
sikkim-ad

Kanika Kapoor marries businessman Gautam Hathiramani

कनिका को सनी लियोन के गाने बेबी डॉल गाने के लिए जाना जाता है

हल्दी सेरेमनी के दौरान गौतम सफेद पारंपरिक परिधान में नजर आए और कनिका अपने सिल्वर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

वहीं शादी की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें कनिका को फूल की चादर के नीचे गलियारे में चलते देखा जा सकता है।

कनिका को सनी लियोन के गाने बेबी डॉल गाने के लिए जाना जाता है

आपको बता दे, कनिका की शादी पहले राज चंडोक से हुई थी। पहली शादी से कनिका के तीन बच्चे अयाना, समारा और युवराज हैं। 2012 में वे अलग हो गए।

Kanika Kapoor marries businessman Gautam Hathiramani

रिपोर्ट्स के अनुसार कनिका और गौतम लगभग एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे उसके बाद शादी का फैसला लिया।

कनिका को सनी लियोन के गाने बेबी डॉल गाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने चिट्टियां कलाइयां, तुकुर तुकुर, गेंदा फूल और ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा जैसे गाने भी गाए।

Kanika Kapoor ने बिजनेसमैन गौतम हाथीरमणि से रचाई शादी

Share This Article