मुंबई: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की बेटी अनायरा (Kapil Sharma daughter Anayra) तीन साल की हो गईं हैं।
उनके Birthday पर कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बेटी अनायरा के तीन साल कंप्लीट करने के खास मौके पर कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ (Kapil Sharma And Ginni Chatrath) ने शानदार पार्टी रखी थी।
सामने आईं सेलिब्रेशन की तस्वीरों में जहां गिन्नी और अनायरा की Same Outfit ने सभी का ध्यान खींचा वहीं अनायरा की अपने भाई त्रिशान के संग शानदार बॉन्डिंग भी देखने को मिली। दोनों किड्स की क्यूटनेस पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
गिन्नी और कपिल 1 फरवरी, 2021 को बेटे त्रिशान के माता-पिता बने
तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि कपिल और गिन्नी ने बर्थडे पार्टी (Birthday Party) की जंगल थीम रखी थी। वहां मौजूद बच्चों ने पूरी पार्टी में खूब एंजाय किया और गिन्नी और कपिल भी बेटी के संग मस्ती करते दिखाई दिए।
बाप-बेटी की इस क्यूट सी बॉन्डिंग (Cute Bonding) ने हर किसी के दिल को जीत लिया।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर, 2018 को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Girlfriend Ginni Chatrath) से शादी की थी। 10 दिसंबर, 2019 को गिन्नी और कपिल बेटी अनायरा और 1 फरवरी, 2021 को बेटे त्रिशान के माता-पिता बने।
काम से फुर्सत मिलते ही कपिल शर्मा अपने बच्चों के संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते रहते हैं।