बेंगलुरू: बेल्लारी ग्रामीण (Bellary Rural) से कांग्रेस उम्मीदवार बी. नागेंद्र (B. Nagendra) ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु (B. Sriramulu) के खिलाफ 20,163 मतों की बढ़त बना ली है, जिन्हें BJP का दलित वर्ग का एक प्रमुख चेहरा माना जाता है।
श्रीरामुलु को 27,767 वोट और नागेंद्र को 47,930 वोट मिले। BJP नेताओं ने श्रीरामुलु को अहम पद देने और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने की भी बात कही थी।
नागेंद्र द्वारा किए गए काम की वजह से उन्हें लोगों का समर्थन मिला
सूत्रों के मुताबिक, COVID के दौरान नागेंद्र द्वारा किए गए काम की वजह से उन्हें लोगों का समर्थन मिला है।
श्रीरामुलु को मिले झटके को उत्पीड़ित वर्गों की मनोदशा के स्पष्ट संकेत के रूप में देखा जा रहा है।