Terrorist Pannu threatened air passengers : खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने हवाई यात्रियों को Air india से एक से 19 नवंबर के बीच यात्रा न करने की धमकी दी है।
धमकी का खास निशाना अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं। पिछले साल भी पन्नू ने ऐसी धमकियां दी थीं। बता दें कि 23 जून 1985 में एयर इंडिया के बोइंग विमान (Boeing Aircraft) में विस्फोट हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी चरमपंथियों पर डाली गई थी।
70 उड़ानों में अब तक बम होने की मिल चुकी है धमकी
शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी मिली थी, जिससे हड़कंप मच गया।
सूत्रों ने बताया कि Air India, Indigo, Akasa Air, Vistara, SpiceJet, Star Air और Alliance Air की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बम की धमकियां दी गई थीं. पिछले एक हफ्ते में भारतीय विमानन कंपनियों की करीब 70 उड़ानों में बम होने की धमकी मिल चुकी है।