नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अब पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर (Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor) का मुकाबला होगा।
कांग्रेस चुनाव प्रभारी (Congress election in-charge) मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को कहा कि नामांकन पत्रों की (Nomination Papers) जांच पूरी कर ली गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किए गए नामांकन में खड़गे और थरूर के नामांकन वैध पाए गए हैं। इसलिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में यह दोनों नेता चुनाव लड़ सकते हैं।
17 अक्टूबर को मतदान कराए जाएंगे
उन्होंने कहा कि अगर कोई उम्मीदवार चाहे तो वह आठ अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकता है। अगर एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान कराए (vote) जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जांच-पड़ताल के दौरान झारखंड कांग्रेस के नेता (Jharkhand Congress Leader) केएन त्रिपाठी के फार्म में कई कमियां पाई गई हैं। जिसके बाद त्रिपाठी का नामांकन रद्द कर दिया गया है।