खूंटी में PLFI के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

छापामारी दल ने रविवार को जाते जंगल में सर्च अभियान के दौरान पांच संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के पांच उग्रवादियों (Extremists) को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 5.5 से की की पांच कारतूस, एक देसी कट्टा .315 MM की चार कारतूस चंदा की रसीद, संगठन का पर्चा, नकद दस हजार रुपये, तीन मोटरसाइकिल और छह मोबाइल बरामद किये गये हैं।

पांच उग्रवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमन कुमार (Aman Kumar) ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित Press Conference में जानकारी दी कि PLFI का एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ रांड़ूंग बोदरा उर्फ लंबू उग्रवादी संगठन के अपने सदस्यों के साथ मुरहू थाना क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों के ठेकेदारों और साप्ताहिक हाट-बाजार जाने वाले व्यापारियों से लेवी की रकम वसूलता था।

गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद अपर पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार (Ramesh Kumar) के निर्देशन में और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल ने रविवार को जाते जंगल में सर्च अभियान के दौरान पांच संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

कौन कौन गिरफ्तार

SP ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में 31 वर्षीय बोयार सिंह पूर्ति ग्राम रूगड़ू, 22 वर्षीय मुंडा ग्राम रूमचू, गोपाल बोंडोदियार ग्राम कानू, 20 वर्षीय हेम्ब्रोम ग्राम जिकीलता और मिखाईल हापदगाड़ा दोना ग्राम किलो थाना बंदगांव निवासी है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार गोपाल बोंडोदियार के खिलाफ पिछले वर्ष मुरहू थाने में 17 CLF और आर्म्स एक्ट (ARMS Act) के तहत मामला दर्ज है। बोयार सिंह पूर्ति के खिलाफ और अड़की थाने में तीन मामले दर्ज हैं।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी

छापामारी दल में ASP अभियान रमेश कुमार, SDPO खूंटी अमित कुमार, सहायक समादेष्टा CRPF बी 94 कटालियन, राजेंद्र सिंह मुरहू थाना प्रभारी चुड़ामणि टुडू, सायको के थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, मुरहू थाने के SI दिगंबर पांडेय, एसआई विष्णु कुमार, एसआई सुशांत सुंडी, हवलदार लखी कुजुर के अलावा सीआरपीएफ, जिला पुलिस, तकनीकी शाखा, सैट, जैप के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share This Article