खूंटी : BJP ओबीसी मोर्चा की बैठक में महाधरना को सफल बनाने का संकल्प

News Alert
1 Min Read

खूंटी: BJP ओबीसी मोर्चा (OBC Front) की मंगलवार को डॉ सुभाष साहू की अध्यक्षता में गोविंदपुर में हुई बैठक में ओबीसी (OBC) मोर्चा द्वारा 20 अक्टूबर को रांची (Ranchi) में आहूत महाधरना को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

डॉ साहू ने कहा कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ओबीसी (OBC) के साथ अन्याय (Injustice) कर रही है। 20 अक्टूबर को राँची में हो रहे महाधरना में भारी संख्या में भाग लेकर उसे सफल बनाना है।

बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में खूंटी (Khunti) जिला OBC महामंत्री श्याम कुमार, रामनंदन सोनी, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रेम साहू शिवम साहू, पंचानन सोनी, संजय भगत, पवन साहू, गोलू सोनी, शिवम केसरी, जगन्नाथ साहू, आनंद सोनी , सुदामा बैठा, सुरेश साहू, संजय ठाकुर, रामचरण साहू, विष्णु केसरी, दीपक महतो, संचित साहू, जगत हजाम, चंद्रशेखर ठाकुर, कृष्णा कुमार, संजय महतो, विजय साहू , आनंद केसरी, हिमांशु कुमार, आदि मौजूद थे।

Share This Article