नई दिल्ली: KIA Motors भी KIA Sonet CNG वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। KIA Sonet CNG की भारत में टेस्टिंग जारी है।
KIA Sonet CNG का मुकाबला टाटा, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) जैसी कंपनियों की CNG कारों से होगा।
KIA Sonet CNG में फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ ही 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
सॉनेट CNG को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual Transmission) के साथ पेश किया जा सकता है।
Sonet CNG अपने पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले हो सकती है 1 लाख रुपये तक महंगी
रिपोर्ट्स के अनुसार, सॉनेट CNG की माइलेज 25 से 30 किमी/केजी तक की हो सकती है।
Sonet CNG अपने पेट्रोल वेरिएंट्स (Petrol Variants) के मुकाबले एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है।
बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक के साथ-साथ CNG कारों की डिमांड भी काफी बढ़ रही है।
डीजल और पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने के कारण कंपनियां इलेक्ट्रिक और CNG कारें लेकर आ रही हैं।