PM Kisan Yojana : खेतों में पसीना बहा कर हम देशवासियों (Countrymen) के लिए अन्न उत्पादन (Food Production) करने वाले किसानों (Farmers) के लिए मोदी सरकार ने कई तरह की योजनाएं बनाई हुई हैं।
इन्हीं में से एक योजना है किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana)। अब तक इस योजना की 13 किस्तें लाभार्थियों (Beneficiaries) के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है।
और अब जल्द ही किसानों को योजना की 14वीं किस्त मिलने वाली है। अगर आपने अभी तक इस योजना में Registration नहीं करवाया है तो जल्द ही करा लें। इसके अलावा PMKSNY में रजिस्टर्ड किसान भी E KYC (PM Kisan e KYC) और भू-सत्यापन का काम करवा लें, वरना आपकी किस्त अटक सकती है।
कब तक आएगी 14वीं किस्त?
किसान 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बात अगर मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) की करे तो मई महीने में 14वीं किस्त आ सकती है।
हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा (Official Announcement) नहीं हुई है। इसलिए आपको इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।
जल्द करवा लें KYC
14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को बिना KYC के पैसे नहीं मिलेंगे। इसके लिए किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट (Kisan Agriculture Department) में Online ही EKYC करा सकते हैं।
साथ ही किसान Aadhar card और बैंक की डिटेल ध्यान से भरें। नाम, पता लिखने में छोटी मोटी गलती भी न करे।
भू-सत्यापन भी अनिवार्य
PM किसान (PM Kisan) की 14वीं किस्त पाने के लिए भू-सत्यापन (Geo Verification) होना भी जरूरी है।
अगर ये नहीं करवाया है तो आपको 14वीं किस्त (14th Installment) नहीं मिल पाएगी। लाभार्थी कृषि कार्यालय (Agriculture Office) में जाकर भू-सत्यापन करा सकते हैं।
किसी भी तरह के मदद के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-
PM किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
– PM किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
– PM किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
– PM किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
– PM किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
– Email ID: pmkisan-ict@gov।in