जानिए कौन हैं STF के DSP नवेंदु सिंह, जिन्होंने अतीक के बेटे को झांसी में कर दिया ढेर

UP पुलिस ऑफिसर्स (UP Police Officers) के अनुसार असद के एनकाउंटर (Encounter) में स्वचालित हथियार (Automatic Weapons) से करीब 40 राउंड फायर किए गए

News Desk
3 Min Read

लखनऊ/प्रयागराज: पूर्व MP अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के क्रिमिनल बेटे असद का एनकाउंटर (Encounter) कर दिया गया है। गुरुवार को झांसी में UP पुलिस (UP Police) और STF ने उमेश पाल की हत्या करने वाले असद और उसके साथी शूटर गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammed) को ढेर कर दिया।

हत्यारे फरार चल रहे थे। एनकाउंटर करने वाली टीम का नेतृत्व ैज्थ् के DSP नवेंदु सिंह और DSP विमल ने किया।

जानिए कौन हैं STF के DSP नवेंदु सिंह, जिन्होंने अतीक के बेटे को झांसी में कर दिया ढेर- Know who is STF DSP Navendu Singh, who killed Atiq's son in Jhansi

2018 में स्पेशल टास्क फोर्स में किया गया था शामिल

वर्तमान में STF में DSP के पद पर तैनात नवेंदु सिंह (Navendu Singh) को 5 साल पहले 2018 में स्पेशल टास्क फोर्स में शामिल किया गया था।

वह कई खूंखार अपराधियों का एनकाउंटर (Encounter) कर चुके हैं, जिसके लिए राष्ट्रपति वीरता पदक (President’s Gallantry Medal) और राष्ट्रीय पराक्रम पदक से नवाजा जा चुका है। 2022 में 15 अगस्त को नवेंदु सिंह को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार (President’s Award) से सम्मानित किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानिए कौन हैं STF के DSP नवेंदु सिंह, जिन्होंने अतीक के बेटे को झांसी में कर दिया ढेर- Know who is STF DSP Navendu Singh, who killed Atiq's son in Jhansi

नवेंदु के लिस्ट में कई बदमाशों का एनकाउंटर दर्ज

UP पुलिस के तेज तर्रार ऑफिसर्स (Sharp Officers) में गिने जाने वाले नवेंदु को एक बार एनकाउंटर में गोली भी लग चुकी है।

कुछ साल पहले डकैत के साथ मुठभेड़ (Encounter) के दौरान उनके हाथ और गर्दन में गोली लग गई थी।

उनकी लिस्ट (List) में कई बदमाशों का एनकाउंटर दर्ज है। असद को ढेर करने वाली STF टीम में 12 जवान शामिल रहे।

जानिए कौन हैं STF के DSP नवेंदु सिंह, जिन्होंने अतीक के बेटे को झांसी में कर दिया ढेर- Know who is STF DSP Navendu Singh, who killed Atiq's son in Jhansi

असद ने की थी उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या

बीते 24 फरवरी को प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। अतीक का बेटा असद खुद इस वारदात को लीड (Crime Lead) कर रहा था।

CCTV में वह खुद कार से निकलकर गोली चलाते हुए साफ नजर आ रहा था। उसके साथ गुलाम मोहम्मद, गुड्डू मुस्लिम सहित कई शूटर भी थे।

जानिए कौन हैं STF के DSP नवेंदु सिंह, जिन्होंने अतीक के बेटे को झांसी में कर दिया ढेर- Know who is STF DSP Navendu Singh, who killed Atiq's son in Jhansi

माफियाओं और अपराधियों को साफ संदेश

UP पुलिस ऑफिसर्स (UP Police Officers) के अनुसार असद के एनकाउंटर (Encounter) में स्वचालित हथियार (Automatic Weapons) से करीब 40 राउंड फायर किए गए हैं।

जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधी ढेर हो गए। इस एनकाउंटर से UP के माफियाओं और अपराधियों को साफ संदेश गया है।

Share This Article