कोडरमा के साईं इलेक्ट्रो कास्टिंग फैक्टरी में रेड, करोड़ों के…

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिले के झुमरीतिलैया स्थित तिलैया बस्ती के साईं इलेक्ट्रो कास्टिंग फैक्टरी (Electro Casting Factory) में केंद्र सरकार की DG GST इंटेलीजेंस, बिहार की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी (Raid) की।

टीम में बिहार GST के डायरेक्टर जनरल (Director General) के अलावा कई बड़े पदाधिकारी शामिल थे। वहां भारी संख्या में पुलिस जवान भी तैनात किये गए हैं।

टीम फैक्टरी के ऑफिस में GST से संबंधित वित्तीय लेखा-जोखा का जांच कर रही है। मामला करोड़ों के कर वंचना का है और इसकी जांच भी चल रही है।

छापेमारी (Raid) में शामिल अधिकारियों ने मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार किया। फैक्टरी में प्रवेश करने वाले इवनिंग शिफ्ट के मजदूरों को बाहर रखा गया।

टीम के साथ महिला पुलिस जवान भी थीं

फैक्टरी से बाहर निकलने वाले मजदूरों के साथ पूछताछ कर बाहर जाने दिया। जानकारी के अनुसार फैक्टरी मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी टीम के अधिकारी दो इनोवा कार से फैक्टरी पहुंचे जबकि ट्रैवलर वाहन (Traveler Vehicle) से पुलिस जवान पहुंचे थे। टीम के साथ महिला पुलिस जवान भी थीं।

Share This Article