रामनवमी पूजा महासमिति हजारीबाग के अध्यक्ष बने कुणाल

अपराह्न 3 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई और अंत में विजयी प्रत्याशी की घोषणा की गई

News Update
1 Min Read

हजारीबाग: रामनवमी महासमिति (Ram Navami General Committee) का चुनाव शुक्रवार को बड़ा अखाड़ा परिसर (Amphitheater Complex) में संपन्न हुआ।

इसमें कुणाल यादव को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। सदर विधायक (Sadar MLA) मनीष जायसवाल ने कुणाल यादव को बधाई दी है।

8 बजे से अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रारंभ

कुणाल यादव को सभी प्रत्याशियों में सर्वाधिक 96 मत प्राप्त हुए जबकि पवन गुप्ता को 61, मनीष कुमार को 56 मत प्राप्त हुए।

इससे पूर्व काफी गहमागहमी के बीच चुनाव प्रभारियों व पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सुबह 8 बजे से अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रारंभ हुआ इसमें 230 मतदाताओं (Voters) ने वोट डाले।

अपराह्न 3 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई और अंत में विजयी प्रत्याशी की घोषणा की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article