वज्रपात ने ली दो मासूमों की जान, आम के पेड़ तले बारिश का आनंद ले रहे थे दोनों बच्चे

News Aroma Media

चतरा: टंडवा थाना (Tandwa Police Station) क्षेत्र के स्यानि गांव‌ में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के साथ हुई वज्रपात (Thunderclap) 2 मासूम बच्चो के मौत का कारण बन गई।

आम चुनने गए थे बच्चे

बच्चे आंधी आने के बाद आम चुनने गए थे। जहाँ बारिश होने पर बच्चे आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।

इसी दौरान वज्रपात ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

झारखंड में अक्सर होते है ये हादसे

झारखंड में अक्सर वज्रपात से मौत की खबरें आती रहती हैं। सरकार और मौसम विभाग ने दामिनी नाम का एप बनाया है जो वज्रपात से पहले लोगों को जानकारी देता है।

हालांकि आम लोगों को इस एप के बारे में कम ही पता है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में लोग स्मार्ट फोन का कम इस्तेमाल करते हैं इसके कारण भी जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती है।