लिज ट्रस ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया

News Alert
1 Min Read

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुली बगावत के बाद बृहस्पतिवार को पद से इस्तीफे (Liz Truss Resignation) की घोषणा की।

डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) के बाहर उन्होंने कहा, ‘‘मैं वह उपाय नहीं कर सकी जिसके लिए मैं चुनी गई थी।’’

ट्रस ने कहा कि उन्होंने Maharaja Charles (महाराजा चार्ल्स) को बताया है कि वह कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हैं।

ट्रस केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री (British Prime Minister) का यह सबसे छोटा कार्यकाल है।

Share This Article