कोडरमा: राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ (Anganwadi Sevika Sahayika Sangh) के बैनर तले जिलेभर की सेविका-सहायिकाओं ने मांगों के समर्थन में शुक्रवार को केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) के चाराडीह स्थित आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व चाराडीह दुर्गा मंडप परिसर में जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद (Shobha Prasad) की अध्यक्षता में एक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसका संचालन जिला सचिव वर्षा रानी ने किया।
प्रदर्शन में सेविका सहायिकाओं ने भाग लिया
सभा को मजदूर नेता और सीटू (Labor leader and CITU) के राज्य सचिव संजय पासवान और आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
प्रदर्शन के बाद पांच सूत्री मांग पत्र सांसद की अनुपस्थित में उनके आवास सचिव को सौंपा गया, जिसमें 26 हजार वेतन, मूलभूत सुविधाएं, GDP का 6 प्रतिशत शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड, नई शिक्षा नीति और पोषण ट्रैकर ऐप को वापस लेने आदि मांगें शामिल हैं। प्रदर्शन में सेविका सहायिकाओं (Maid Assistants) ने भाग लिया।