भारत

ममता बनर्जी बोलीं- राजभवन और राज्यपाल की जरूरत क्या है?

कोलकाता: West Bengal की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्यपाल और राजभवन (Governor and Raj Bhavan) की जरूरत को लेकर सवाल खड़ा किया है।

शनिवार को उन्होंने कहा कि राज्यपाल और राजभवन की जरूरत क्या है? शुरुआत में राज्य और राज्यपाल के बीच मधुर संबंध थे लेकिन धीरे-धीरे उनमें खटास आ रही है।

संयोग से, वामपंथी लंबे समय से राजभवन और राज्यपाल के पद को हटाने की मांग कर रहे हैं।

ममता बनर्जी बोलीं- राजभवन और राज्यपाल की जरूरत क्या है?- Mamta Banerjee said – What is the need of Raj Bhavan and Governor?

सलमान खान ममता के कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) शनिवार को ममता (Mamata) के कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे। उनके जाने के बाद CM पत्रकारों से मुखातिब हुईं।

कर्नाटक में BJP की हार पर टिप्पणी करने के बाद उन्होंने राज्यपाल पद और राजभवन की जरूरत पर सवाल उठाया। उन्होंने राज्यपाल की ”शासन व्यवस्था” पर भी सवाल उठाए।

CM ने कहा, “राज्यपाल कैसे शासन कर रहे हैं? राजभवन (Raj Bhavan) की क्या जरूरत है? मैं अपने राज्यपाल की बात नहीं कर रही हूं।” CM ने तर्क दिया, “हर जगह बहुत पैसा खर्च किया जा रहा है। वित्तीय बचत के लिहाज से मैं कह रही हूं।”

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker