चतरा: जब कोई मां (Mother) अपने कलेजे के टुकड़े का ही सौदा (Deal) करने लगे, तो ममता तार-तार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला झारखंड (Jharkhand) के चतरा जिले (Chatra District) से प्रकाश में आया है।
महिला के घर से ₹100000 बरामद
बताया जा रहा है कि यहां एक मां ने अपनी गरीबी के कारण अपने नवजात (Newborn) को बेच दिया। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। DC की पहल पर महिला के घर से पुलिस ने ₹100000 बरामद किए हैं।
DC ने इस मामले की जांच को लेकर कमेटी बनाई है। SP इस केस की जांच करेंगे। नवजात को खोजने के लिए और इस मामले की विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के CCTV कैमरे खंगाल रही है।