चतरा: सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र की मोकतमा पंचायत (Mokatma Panchayat) के अकौना गांव निवासी प्रदीप यादव (45) की टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी।
इसमें मृतक की पत्नी और भाई घायल हो गए हैं। हत्या (Murder) का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदीप अपनी जमीन पर काम शुरू करने के लिए बालू गिराने गया था। इस दौरान गांव के ही रिश्तेदार में विवाद उत्पन्न हो गया।
धीरे-धीरे मामला बढ़ गया और सुनील कुमार यादव ने टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी।
इसमें दो लोग घायल हो गए हैं, जिनमें मृतक के भाई प्रभु यादव व उसकी पत्नी फुलवा देवी हैं। इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोहर करमाली दल बल के साथ गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
साथ ही शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस संबंध में मृतक प्रदीप यादव के परिजनों ने गुरुवार को सदर थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को पकड़ा गया है।