1 जनवरी से होने वाले हैं कई बड़े बदलाव, कुछ चीजें होंगी महंगी तो कुछ सस्ती, जानें डिटेल्स

News Aroma Media
4 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: नया साल 2023 (New Year 2023) आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 1 जनवरी 2023 से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े नियमों (Everyday Life Rules ) में भी बदलाव होने वाला है, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

हर महीने की पहली तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय किये जाते हैं। साथ ही अगर आपने बैंक लॉकर ले रखा है, तो उसके नियमों में भी बदलाव होने वाला है।

इतना ही नहीं फोर व्हीलर गाड़ियां (Four Wheeler Vehicles) भी नए साल में महंगी होने वाली हैं। आइए जानते हैं नए साल में किन-किन चीजों में बदलाव होने वाला है।

1 जनवरी से होने वाले हैं कई बड़े बदलाव, कुछ चीजें होंगी महंगी तो कुछ सस्ती, जानें डिटेल्स - Many big changes are going to happen from January 1, some things will be expensive and some will be cheaper, know the details

महंगी होगी फोर व्हीलर्स गाड़ियां

1 जनवरी से गाड़ियों की कीमतें बढ़ना शुरू हो जाएगी। मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, KIA इंडिया और MG मोटर 1 जनवरी 2023 से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

1 जनवरी से होने वाले हैं कई बड़े बदलाव, कुछ चीजें होंगी महंगी तो कुछ सस्ती, जानें डिटेल्स - Many big changes are going to happen from January 1, some things will be expensive and some will be cheaper, know the details

तय होंगे PNG, CNG के दाम

हर महीने की पहली तारीख को देश भर में PNG, CNG के दाम तय किये जाते हैं। दिल्ली और मुंबई में महीने के शुरुआती हफ्ते में कंपनियां रेट में बदलाव करती है।

अगर पिछले कुछ महीनों का ट्रेंड देखें तो दिल्ली—NCR और मुंबई में CNG और PNG के दाम बढ़े हैं।

1 जनवरी से होने वाले हैं कई बड़े बदलाव, कुछ चीजें होंगी महंगी तो कुछ सस्ती, जानें डिटेल्स - Many big changes are going to happen from January 1, some things will be expensive and some will be cheaper, know the details

रसोई गैस LPG के दाम में बदलाव

साथ ही हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस (LPG Rasoi Gas Cylinder) के दाम तय किये जाते हैं।

14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder) के दाम में कोई बदलाव काफी महीने से नहीं किया गया है। इस बार उम्मीद है कि सरकार दाम कम करेगी।

1 जनवरी से होने वाले हैं कई बड़े बदलाव, कुछ चीजें होंगी महंगी तो कुछ सस्ती, जानें डिटेल्स - Many big changes are going to happen from January 1, some things will be expensive and some will be cheaper, know the details

बदल जाएंगे बैंक लॉकर से जुड़े नियम

1 जनवरी से बैंक लॉकर से जुड़े नियम बदल जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी प्रमुख बैंक 1 जनवरी 2023 से पहले अपने धारकों को लॉकर एग्रीमेंट जारी करने के लिए कहा है।

 

RBI के रिवाइज नियमों के अनुसार बैंक ये तय करेंगे कि उनके लॉकर समझौतों में कोई अनुचित नियम या शर्तें शामिल न हों। बैंक अपने मौजूदा लॉकर ग्राहकों के साथ भी एग्रीमेंट को रिन्यू करेगा। 1 जनवरी 2023 से नए लॉकर नियम (Locker Rules) लागू हो जाएंगे।

1 जनवरी से होने वाले हैं कई बड़े बदलाव, कुछ चीजें होंगी महंगी तो कुछ सस्ती, जानें डिटेल्स - Many big changes are going to happen from January 1, some things will be expensive and some will be cheaper, know the details

Credit CArd से जुड़े नियम बदल जाएंगे

कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदलने वाले हैं। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स पॉइंट और फीस (Rewards Points and Fees) बदलने वाली है।

 

इसके अलावा SBI ने अपने SimplyCLICK कार्डहोल्डर्स के लिए कुछ नियम बदलने वाला है।

1 जनवरी से होने वाले हैं कई बड़े बदलाव, कुछ चीजें होंगी महंगी तो कुछ सस्ती, जानें डिटेल्स - Many big changes are going to happen from January 1, some things will be expensive and some will be cheaper, know the details

बनाना होगा E-invoice

1 जनवरी से GST के नियमों में बदलाव होने वाला है। 5 करोड़ रुपये से अधिक की सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए E-invoice बनाना जरूर होगा।

1 जनवरी से होने वाले हैं कई बड़े बदलाव, कुछ चीजें होंगी महंगी तो कुछ सस्ती, जानें डिटेल्स - Many big changes are going to happen from January 1, some things will be expensive and some will be cheaper, know the details

 

मोबाइल से जुड़े बदलेंगे ये नियम

अगले महीने से फोन और मोबाइल मैन्युफैक्चर या इनका इंपोर्ट और एक्सपोर्ट (Import and Export) करने वाली कंपनी को हर मोबाइल के IMEI नंबर का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

Share This Article