रांची: शहीद जवान की पत्नी (Martyr Jawan’s Wife) ने जगुआर के जमादार उमर अली खान पर उसका शोषण (Exploitation) करने का आरोप लगाया है।इस संबंध पीड़िता ने थाना में आवेदन भी दिया है।
हालांकि शिकायत के बाद आरोपी जमादार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके घर से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जमादार पिछले चार साल से उसका शोषण कर रहा था।
शहीद की पत्नी ने DIG कार्मिक से भी मिल अपनी बात बताई है। बता दें कि साल 2018 में चाईबासा में जवान शहीद हुआ था, उसकी पत्नी का जमादार शोषण कर रहा था।
पहले भी जमादार के खिलाफ की जा चुकी है शिकायत
जमादार के खिलाफ पहले भी कई महिलाओं व उनके परिजनों ने गलत व्यवहार को लेकर शिकायत की है, लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
जमादार के जिम्मे शहीद हुए जवानों का पेंशन, ग्रेच्यूटी, मैच्यूरिटी, जॉब आदि काम था। जिसके बदले में ही यह शहीद के परिजनो को ब्लेकमेल (Blackmail) करता था। इसकी जानकारी विभाग के कई अधिकारियों को भी है।
जगुआर कैंपस न रहकर किराए के मकान में रहता है जमादार
जमादार जगुआर कैम्पस (Campus) में नहीं रहकर रातू के हाजी चौक सिमलिया के पास किराये के मकान में रहता है। इसी घर से वह शहीद के परिवार से गलत काम करता आ रहा है।
एक परिजन ने बताया कि जमादार शहीद की मां और पिता को भी अपने झांसे में लेकर बहकाता था। वही इस मामले को डीएसपी प्रवीण सिंह (DSP Praveen Singh) स्वयं देख रहे हैं उनसे बात करने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।