नई दिल्ली: देश की प्रमुख कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने कहा है कि वह अब फ्यूल (Fuel) और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) बनाने के अलावा नए सिलेंडर वाली गाड़ियां भी बनाने की योजना बना रही है।
गौरतलब है कि वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में 2025 में अपना पहला ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन (All Electric Vehicle) पेश करने की घोषणा की थी।
इसके बाद अब कंपनी ने अगले साल 2023 तक सभी वाहनों को ई20 (20 फीसदी इथेनॉल) से तैयार करने की बारे में कहा है।
केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile Company) को अप्रैल 2023 से 20 फीसदी इथेनॉल फ्यूल (Ethanol Fuel) पर चलने वाले इंजनों को तैयार करने पर फोकस किया है।
भारत सरकार का ऐसा मानना है कि E20 वाली गाड़ियों से देश में कार्बन (Carbon) के कारण बढ़ रहे प्रदूषण (Pollution) में कटौती होगी।
सरकार का ऐसा करने के पीछे उद्देशय है कि 2070 तक कार्बन के कारण हो रहे प्रदूषण को खत्म किया जा सके।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा है कि कंपनी साल 2023 तक अपने वाहनों को ई20 से तैयार हुए फ्यूल (Fuel) से चलाएगी।