रांची मारवाड़ी कॉलेज ने तीनों संकायों का Cutoff जारी, इस दिन से पहले करा लें Admission

News Alert
1 Min Read

रांची: राजधानी के मारवाड़ी कॉलेज (Marwari College) में नामांकन के लिए तीनों संकायों का दूसरा Cutoff जारी कर दिया गया है। इसी Cutoff के आधार पर विद्यार्थी 22 सितंबर तक नामांकन ले सकते हैं।

अंतिम तिथि के बाद दूसरे Cut Off  पर नामांकन संबंधी किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पुरुष प्रभाग में संस्कृत, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, उर्दू, बांग्ला और जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा (TRL) विषय के लिए कोई Cut Off  जारी नहीं किया गया है।

इनमें सभी आवेदक चयनित हैं। नामांकन के संबंध में विस्तृत जानकारी कॉलेज की Website www. marwaricollege ranchi. ac.in पर उपलब्ध है।

तीनों संकायों की मेरिट

बीकॉम ब्यॉज

मेरिट- 80, BC2- 55 , BC1- 64, SC- 42 , ST-41 ।

बीकॉम गल्र्स

मेरिट- 40.95 प्रतिशत।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article