मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा ख़त्म, आज है JAC की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हो गई है। जैक ने मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली है।

जिला स्तर पर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जिलों ने केंद्र निर्धारण से संबंधित जानकारी जैक को भेज दी है।

बताया जाता है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट जून के अंत तक जारी होने की संभावना है। कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में होगा।

बैठक के बाद ही निर्णय होगा

परीक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है। इस संबंध में जैक सचिव महीप कुमार ने बुधवार को बताया कि जल्द ही जैक की बैठक होगी, जिसमें मूल्यांकन को लेकर निर्णय किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के कारण मूल्यांकन अभी नहीं शुरू हो पा रहा है। फिलहाल, बैठक के बाद ही निर्णय होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article