रांची: मेयर आशा लकड़ा (Mayor Asha Lakra) ने सोमवार को नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) को पत्र लिखकर 16 सितम्बर को रांची नगर निगम परिषद (Ranchi Municipal Council) की बैठक आहूत करने का निर्देश दिया है। निगम परिषद की बैठक में कुल- 35 एजेंडा पर चर्चा की जाएगी।
इन एजेंडा में 15 दिनों के अंदर अधिकारियों की ओर से जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं के त्वरित समाधान पर चर्चा करने, इंदौर नगर निगम की तर्ज पर यहां भी निगम से संबंधित काम करने पर चर्चा करने और रांची नगर निगम के नियंत्राधीन अटल स्मृति वेंडर मार्केट के ऑफिस और कॉमशियल स्पेस का निर्धारित दर संशोधित करने सहित अन्य शामिल है।