मेदिनीनगर में पूर्व मंत्री K N त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) की अध्यक्षता में रविवार को पलामू के 50 व्यवसायियों और वार्ड पार्षद की बैठक (Ward Councilor Meeting) हुई। इसमें खासमहल के मामले को लेकर कई रणनीति तैयार की गई।

बैठक में KN त्रिपाठी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और राजस्व सचिव से मिलकर आने के बाद प्रतिनिधिमंडल (Delegation) ने हुई बातचीत पर चर्चा की गई।

आज तक लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल पाया

इस मामले के लिए 15 सदस्यीय कमिटी बनाई गई , जिसमें ऐसे Ward शामिल किये गए हैं, जहां खासमहल का मामला लंबित है।

बैठक में चर्चा की गई कि आज तक लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल पाया है। 12 वार्ड के पार्षद व प्रमुख कमिटी (Councilor And Head Committee) के सदस्यों के साथ बैठक करके प्रस्ताव तैयार करेगी।

TAGGED:
Share This Article