नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-benz) ने दुनियाभर से अपनी करीब 10 लाख गाड़ियों को वापस मंगा लिया है।
इसके पीछे के कारणों में वाहनों के ब्रेकिंग सिस्टम को बताया जा रहा है। इसकी जानकारी फेडरल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (KBA) ने 1 जून को ही दे दी थी।
हालांकि, मीडिया में यह बात देरी से पहुंची। मर्सिडीज-बेंज ने जिन गाड़ियों को रिकॉल किया है, उनका प्रोडक्शन 2004 से 2015 के बीच किया गया है।
खबरों के अनुसार, वापस मंगाई गई गाड़ियों में SUV सीरीज MML, GL और आर-क्लास लग्जरी मिनी वैन शामिल हैं।
जांच पूरी होने तक गाड़ियां न चलाएं
मर्सिडीज (Mercedes) ने कुल 9,93,407 गाड़ियां वापस मंगाई हैं जिनमें से करीब 70,000 जर्मनी में ही हैं। KBA ने कहा है कि गाड़ियों के ब्रेक बूस्टर पर जंग लग रही है जो एक चिंताजनक बात है और इससे ब्रेक पैडल व ब्रेकिंग सिस्टम के बीच समस्या पैदा होने से बुरी परिस्थिति में दुर्घटना हो सकती है।
कंपनी ने गाड़ियां रिकॉल किए जाने वाली खबर की पुष्टि की है। कंपनी का कहना है कि अलग-अलग रिपोर्टों के आधार पर जांच करने के बाद यह कदम उठाया गया है।
मर्सिडीज के अनुसार वैसे तो ब्रेकिंग सिस्टम में बहुत कम जंग लगती है लेकिन अगर ऐसा हो रहा है, तो ब्रेक लगाने में मुश्किल आएगी जिससे ब्रेक बूस्टर डैमेज हो सकता है। इससे फिर ब्रेक पैडल और ब्रेक सिस्टम के बीच कनेक्शन टूट सकता है।
कंपनी ने कहा कि वह अपने ग्राहकों से अपील करते हैं कि ब्रकिंग सिस्टम (Braking system) की जांच पूरी होने तक गाड़ियां न चलाएं।
कंपनी के अनुसार, गाड़ियों को रिकॉल करने का काम तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि रिकॉल करने के बाद गाड़ियों की पूरी तरह से जांच की जाएगी इसके बाद जिस भी पार्ट को बदलना होगा उसे बदल दिया जाएगा।
मर्सिडीज-बेंज एक जर्मन कंपनी है। इसकी स्थापना 1926 में कार्ल बेंज, गोटिलिएब डेमलर, विल्हेल्म मेबैक और एमिल जेलिनेक ने की थी।
एमिल जेलिनेक (Emil Jellinek) की बेटी मर्सिडीज के नाम पर ही कंपनी को इसका पहला नाम मिला। कंपनी 17 देशों में गाड़ियां बनाती है।
कंपनी की बेवसाइट (website) पर दी गई जानकारी के अनुसार, मर्सिडीज-बेंज की पहली चालक कार्ल बेंज की पत्नी बार्था बेंज थीं।