MG Motor ने लॉन्च किया अपना पहला इलेक्ट्रिक कार Comet EV, 15 मई से शुरू होगी बुकिंग

पिछले वर्ष दिसंबर में सेल्स के लिहाज से जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया में भारत तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट (Automobile Market) बन गया था।

neha@newsaroma.com

MG Motor Comet EV : देशभर में लोग तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) को अपना रहे हैं।

इसी बीच गई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने Electric Vehicles Launch किया है। जिसके बाद अब MG Motor ने भी बुधवार को Comet EV को लॉन्च किया।

यह कंपनी की एंट्री लेवल की इलेक्ट्रिक कार है। यह इंडोनेशिया (Indonesia) में बेची जाने वाली Wuling Air EV पर बेस्ड है।

इसका शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है। वहीं इसके लिए बुकिंग 15 मई से शुरू होगी।MG Motor ने लॉन्च किया अपना पहला इलेक्ट्रिक कार Comet EV, 15 मई से शुरू होगी बुकिंग MG Motor launches its first electric car Comet EV, booking will start from May 15

जानिए इसके शानदार स्पेसिफिकेशंस

यह 2-Door, फोर सीट वाली सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक (Subcompact Hatchback) है। Comet EV की लंबाई 2,974 mm, चौड़ाई 1,505 mm और ऊंचाई 1,631 mm की है।

इसकी बैटरी 17.3 kWh की है और सिंगल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज लगभग 230 किलोमीटर है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 41.42 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क देती है।

कंपनी ने इसके साथ 3.3 kWh का चार्जर दिया है। यह बैटरी को सात घंटे में पूरी तरह चार्ज कर सकता है। इसमें 10.25 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं।

इनमें से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Instrument Cluster) और दूसरी इंफोटेनमेंट (Infotainment) के लिए है। इस इलेक्ट्रिक कार के साथ Apple CarPlay और Android Auto दोनों उपलब्ध हैं।MG Motor ने लॉन्च किया अपना पहला इलेक्ट्रिक कार Comet EV, 15 मई से शुरू होगी बुकिंग MG Motor launches its first electric car Comet EV, booking will start from May 15

इन दो कारों से होगा Comet EV का मुकाबला

इसके टॉप वेरिएंट में ABS, EBD, डुअल फ्रंट Airbags, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर 3 प्वाइंट सीट बेल्ट्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा (Reverse Parking Camera) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Comet EV का मुकाबला टाटा मोटर्स (Tata Motors) की Tiago EV और Citroen E:C3 से होगा।

इस इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट Key दी गई है जिसका स्क्वेयर आकार है और इसमें लॉक, अनलॉक और टेलगेट को खोलने के लिए तीन बटन दिए गए हैं।

हालांकि, इसे कीचेन में रखने के लिए कोई स्लॉट नहीं है। इसके अलावा इसकी डिजिटल (Digital) की भी होगी जिससे व्हीकल का मालिक इसे अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकेगा।MG Motor ने लॉन्च किया अपना पहला इलेक्ट्रिक कार Comet EV, 15 मई से शुरू होगी बुकिंग MG Motor launches its first electric car Comet EV, booking will start from May 15

देश की सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार

यह देश में कंपनी की सबसे Affordable Electric Car होगी। इसमें दो ड्राइविंग मोड, नॉर्मल और सपोर्टमिल सकते हैं।

इसकी टॉप स्पीड 100 kmph तक हो सकती है। इस वर्ष के इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) में कहा गया था कि देश में Electric Vehicles का मार्केट 2030 तक बढ़कर एक करोड़ यूनिट्स सालाना का हो सकता है।

पिछले वर्ष दिसंबर में सेल्स के लिहाज से जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया में भारत तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट (Automobile Market) बन गया था।

कंपनी ने बताया कि सुरक्षा के लिए इसमें सॉलिड स्टील फ्रेम (Solid Steel Frame) का इस्तेमाल किया गया है।