देवघर: जिले कि विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों (Panchayat)में आपकी योजना (Policy) आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Apki Sarkar Apke Dawar) की शुरुआत हुई। इस कड़ी में सारवां प्रखंड के बंदाजोरी पंचायत में मंत्री कृषि बादल पत्रलेख की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
समस्याओं का निराकरण ऑन द स्पॉट किया जा सके
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) ने कहा कि राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों में अंतिम पंक्ति के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं (Welfare Policy) का लाभ मिले इसी उद्देश्य से CM की अगुवाई में सरकार कार्य कर रही है।
सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि एक बार फिर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का (Apki Sarkar Apke Dawar) आयोजन कर समस्याओं का निराकरण ऑन द स्पॉट किया जा सके।
विभिन्न योजनाओं की जानकारी सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों को नहीं
उन्होंने राज्य सरकार (State Goverment) द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं (Welfare Policy) की जानकारी देते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ मिले इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।
साथ ही कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों को नहीं होती है।
ऐसे में इन योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने और लोगों को जागरूक करते हुए योजनाओं से जोड़ने के लिए आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है।