Mivi ने मार्केट में लॉन्च किया अपना नया ईयरबड्स, सिंगल चार्ज पर 50 घंटे से अधिक चलेगी बैटरी

इन TWS Earphone को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) से आसानी से खरीद सकते हैं

News Desk

MIVI DuoPods K7 : मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार इयरबड्स (Earbuds) उपलब्ध है। इसी बीच Mivi ने भारत (India) में अपने New Earbuds लॉन्च किया हैं। नए Mivi DuoPods K7 कंपनी के नए TWS Earphone हैं और ये Made in India हैं।

Earbuds के लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी ने कहा कि K series के नए Earbuds में खासतौर पर Quality and Excellence का खास ख्याल रखा गया है।

Latest Earbuds को अफॉर्डेबल कीमत (Affordable Price) के साथ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जानिए इस आर्टिकल में Mivi Duopods K7 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में।

Mivi ने मार्केट में लॉन्च किया अपना नया ईयरबड्स, सिंगल चार्ज पर 50 घंटे से अधिक चलेगी बैटरी- Mivi launches its new earbuds in the market, the battery will last more than 50 hours on a single charge

मिलेगा इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट

Handset को बैंक ऑफर्स के साथ लेने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (Instant Bank Discount) मिलेगा। इसके अलावा फोन को 3 महीने की No-cost EMI पर भी लेने का मौका है।

Mivi ने मार्केट में लॉन्च किया अपना नया ईयरबड्स, सिंगल चार्ज पर 50 घंटे से अधिक चलेगी बैटरी- Mivi launches its new earbuds in the market, the battery will last more than 50 hours on a single charge

Mivi DuoPods K7 के शानदार फीचर्स

Mivi DuoPods K7 को इन-ईयर डिजाइन (In-Ear Design) के साथ आता है। यह ईयरबड Glassy stem and Silicone Ear Tips के साथ आता है।

Mivi  के ये ईयरबड्स IPX4- रेटिंग के साथ आते हैं यानी वॉटर-रेजिस्टेंट हैं। यूजर्स Earbuds के स्टेम पर टैप करके प्ले, पॉज, फॉरवर्ड जैसे फंक्शन परफॉर्म कर सकते हैं।

Mivi ने मार्केट में लॉन्च किया अपना नया ईयरबड्स, सिंगल चार्ज पर 50 घंटे से अधिक चलेगी बैटरी- Mivi launches its new earbuds in the market, the battery will last more than 50 hours on a single charge

बैकग्राउंड नॉइस को आसानी से करेगा रिमूव

Audio की बात करें तो Mivi DuoPods K7 को बनाने में स्ट्रॉन्ग बेस के लिए 13mm ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। इन ईयरबड्स में स्पष्ट Call Quality के लिए AI- सपोर्ट वाला ENC सिस्टम दिया गया है जो Background Noise को रिमूव (Remove) करता है।

इन ईयरफोन में बेहतर कॉल क्वॉलिटी सुनिश्चित करने के लिए Dual Mic दिए गए हैं। Audio Device में 50ms लो लैटेंसी दी गई है।

Mivi ने मार्केट में लॉन्च किया अपना नया ईयरबड्स, सिंगल चार्ज पर 50 घंटे से अधिक चलेगी बैटरी- Mivi launches its new earbuds in the market, the battery will last more than 50 hours on a single charge

यहाँ से इसे ख़रीदे 

सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक चलेगी बैटरी

Mivi DuoPods K7 को लेकर दावा है कि सिंगल चार्ज में डिवाइस की Battery Life 50 घंटे तक चलेगी। ये ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Earbuds Fast Charging Support) करती है।

इनमें Bluetooth 5.3 सपोर्ट दिया गया है और कंपनी का दावा है कि ये 10 मीटर तक की रेंज ऑफर करते हैं।

Mivi ने मार्केट में लॉन्च किया अपना नया ईयरबड्स, सिंगल चार्ज पर 50 घंटे से अधिक चलेगी बैटरी- Mivi launches its new earbuds in the market, the battery will last more than 50 hours on a single charge

जानिए Mivi DuoPods K7 के कीमत

Mivi DuoPods K7 की कीमत भारत में 1,499 रुपये है लेकिन कंपनी ने 999 रुपये के स्पेशल दाम पर इसे लॉन्च किया है। यह फोन ब्लैक, बीज, पिंक, ब्लू और ग्रीन कलर में आता है।

इन TWS Earphone को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) से आसानी से खरीद सकते हैं।