रांची: कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह (Anup Singh) के बैंक खातों व लॉकरों के संचालन पर Income Tax Department ने फिलहाल रोक लगा दी है।
इसके साथ ही शाह ब्रदर्स के राजकुमार शाह के खनन कार्य और खातों के संचालन पर भी रोक ( निषेधात्मक आदेश ) लगाई गई है।
आयकर सूत्रों के मुताबिक छापेमारी (Raid) में मिले दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान बैंक खातों से कोई ट्रांजेक्शन न हो और किसी भी दस्तावेज से छेड़छाड़ न की जाए, इसे देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
अनूप सिंह को अलग-अलग तारीख दी गई है
रोक लगने से संबंधित बैंक खातों (Bank accounts) से 60 दिन तक लेन-देन नहीं हो पाएगा। हालांकि, इस बीच जांच पूरी होने व प्रतिबंध हटाने पर इसका संचालन किया जा सकेगा। वहीं,शाह ब्रदर्स के माइंस के एसेसमेंट के लिए संचालन पर रोक लगाई गई है।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में जिनके यहां दस्तावेज जब्त किए हैं, उन्हें अलग-अलग तिथियों पर तलब किया गया है।
इसमें कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को जहां 21 को आयकर कार्यालय (Income Tax Office) तलब किया गया है। वहीं, अन्य को अलग-अलग तारीख दी गई है।