विधायक इरफान अंसारी नहीं पहुंचे ED कार्यालय, मांगा समय

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED ) के कार्यालय नहीं पहुंचे।

उनके निजी सचिव अजहरुद्दीन और वकील चंद्रभानु ED ऑफिस पहुंचे और मेडिकल आधार पर ED से दो सप्ताह का वक्त मांगा।

मीडिया (Media) से बातचीत के दौरान इरफान के निजी सचिव और वकील ने बताया कि मेडिकल आधार पर ED से दो सप्ताह का वक्त मांगा गया है।

ED ने इस मामले में तीनों को मनी लांड्रिंग का आरोपित बनाया

इससे पूर्व ED ने उन्हें सात जनवरी को समन जारी कर 13 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

उल्लेखनीय है कि ED ने कैश कांड में पूछताछ के लिए इरफान अंसारी को 13 जनवरी, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप को 16 जनवरी और विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को 17 जनवरी को रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED ने इस मामले में तीनों को मनी लांड्रिंग (Money laundering) का आरोपित बनाया है। बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल का बयान ED ने 24 दिसंबर को दर्ज कराया था।

लगभग 10 घंटे तक ED ने सरकार के खिलाफ साजिश मामले में साक्ष्य अनूप सिंह (Anup Singh) से लिया था।

Share This Article