कलाई की चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटे मोनफिल्स

News Aroma Media
1 Min Read

पेरिस: पहले दौर के मुकाबले में 5 सेट में मिली जीत का असर गेल मोनफिल्स पर पड़ा है और वह बाईं कलाई में चोट के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट (French Open Tennis Tournament) से बाहर हो गए।

मोनफिल्स (Monfils) के हटने से छठे नंबर के खिलाड़ी होल्गर रूने ने तीसरे दौर में प्रवेश किया।

फ्रांस के 36 साल के Monfils ने बताया कि उनकी बाईं कलाई में चोट है और वह Tournament में आगे नहीं खेल सकते।

शारीरिक तौर पर मैं काफी बेहतर हूं

Monfils ने बुधवार को पहले दौर में अर्जेन्टीना के सबेस्टियन बेइज को लगभग चार घंटे चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 7-5, 1-6, 7-5 से हराया था।

एड़ी की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे मोनफिल्स की टूर स्तर पर यह पहली जीत थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Monfils ने कहा, ‘‘असल में शारीरिक तौर पर मैं काफी बेहतर हूं। लेकिन मेरी कलाई में समस्या है। डॉक्टर का कहना है कि इस तरह की चोट के साथ खेलना अच्छा नहीं है। कल काफी जोखिम था और फिर आज मुझे निश्चित तौर पर रुकना पड़ा।’’

Share This Article