रांची: राजधानी रांची में शुक्रवार को होने वाले जुमे की नमाज को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट (Ranchi Police High Alert) पर है।
सुबह से ही पुलिस की गश्त जारी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। पल-पल की मॉनिटरिंग DIG और SSP खुद कर रहे।
कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल जगह-जगह किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर हिंसा के मद्देनजर रांची में CRPF , JAP, IRB और RAF के पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है।
संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल को किया गया तैनात
DIG अनीश गुप्ता ने बताया कि किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पहले कंट्रोल रुम (Control room) को सूचना देना है।
सूत्रों के अनुसार खुफिया विभाग ने रांची पुलिस को अलर्ट किया है । बताया गया है कि रांची में शुक्रवार को एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है।
नमाज के बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
उपद्रवियों के मन में दहशत पैदा करने के लिए रांची पुलिस (Ranchi Police) के साथ-साथ रैफ की बटालियन ने राजधानी के वैसे इलाके जहां उपद्रव की आशंका बनी हुई थी, वहां अपना शक्ति का प्रदर्शन किया था।