मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी अज्ञात व्यक्ति ने आशीष शेलार के Office में एक गुमनाम पत्र भेजकर दी है।
इस मामले की शिकायत शेलार के कार्यालय की ओर से बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है। इस मामले की गहन छानबीन बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) कर रही है।
इस पत्र से राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी मच गई
भाजपा नेता शेलार ने शुक्रवार को पत्रकारों (Reporters) को बताया कि उनके बांद्रा स्थित कार्यालय में शुक्रवार को एक गुमनाम पत्र आया है।
इस पत्र में लिखा हैं कि अगर आप इसी तरह आक्रामक रुख अपनाते रहे तो आपको और आपके परिवार को जान से मार कर समुद्र में फेंक दिया जाएगा।
यह पत्र उनके कार्यालय में बांद्रा स्थित पोस्ट आफिस (Post Office) से उनके कार्यालय तक पहुंचा है। बांद्रा पुलिस इस पत्र को भेजने वाले को ट्रेस कर रही है। हालांकि इस पत्र से राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी मच गई है।