Death toll in Wayanad Landslide so far exceeds 308: लैंडस्लाइड के बाद भी केरल के वायनाड में लगातार बारिश (Rain) हो रही है। इसके कारण बचाव कार्य में परेशानी हो रही है।
राज्य के सहायक पुलिस महानिदेशक (ADGP) अजित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि अभी भी लगभग 300 लोग लापता हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 308 से अधिक हो गया है।
40 टीमें कर रहीं बचाव कार्य
चुनौतीपूर्ण मौसम (Challenging Weather) की स्थिति और कठिन भू-भाग के बावजूद बचाव अभियान लगातार जारी है। आपदा के चौथे दिन बचावकर्मियों की 40 टीमों ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने 4 जीवित व्यक्तियों को ढूंढ निकाला है। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं हैं। घायलों को निकालने के लिए एक उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) Launch किया गया। बचाई गई महिलाओं में से एक को पैर में तकलीफ है, जिसे आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।