न्यूयॉर्क: मशहूर भारतीय लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में हमला हुआ है। 75 वर्षीय सलमान रुश्दी पर हमला उस समय हुआ जब वे कार्यक्रम में लेक्चर देने के लिए स्टेज पर थे।
इसी दौरान स्टेज एक युवक पहुंचा और उनपर हमला करते हुए मुक्कों की बरसात कर दी जिसके बाद रुश्दी स्टेज पर गिर गए और उनके चेहरे से खून देखा गया।
हालांकि वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को मौके पर पकड़ लिया और रुश्दी को बचाने के लिए चारोतरफ से घेर लिया। हमले के बाद उनके स्वास्थ्य और हमलावर (health and attacker) के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है।
पहले भी हमले की धमकियां मिलती रही
उल्लेखनीय है कि सलमान रुश्दी दुनिया के मशहूर लेखकों में से एक हैं। उनकी ‘द मिड नाइट चिल्ड्रेन’, द सेनेटिक वर्सेस आदि कई उपन्यास दुनिया भर में मशहूर है।
उनको The Mid Night Children किताब के लिए बुकर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। रुश्दी को पहले भी हमले की धमकियां मिलती रही हैं।