Anmol Bishnoi in Most Wanted List : नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में Gangster Lawrence Bishnoi का भाई Anmol शामिल है।
एजेंसी ने उसे पर 10 लाख का इनाम रखा है। लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल कनाडा और US में बैठ कर गैंग को चला रहा है।
Baba Siddique की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है। इस मर्डर केस के शूटर्स अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।
वहीं Salman Khan के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी भी अनमोल बिश्नोई ले चुका है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी।
सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर को उकसाया
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर कई गोलियां चलाने वाले शूटरों को नौ मिनट का भाषण देकर उकसाया था।
इस बारे में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा दायर चार्जशीट में बताया गया है। इस चार्जशीट को NDTV ने भी देखा है। अनमोल बिश्नोई ने दो शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल से कहा था कि जब वे अभिनेता के घर पर हमला करेंगे तो वे इतिहास रचेंगे।
14 अप्रैल की सुबह में हुई थी फायरिंग
मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों, गुप्ता और पाल ने 14 अप्रैल की सुबह बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर के बाहर कई गोलियां चलाईं थी।
गोलियां चलाने के बाद दोनों ही फरार हो गए थे। ऑडियो के ज़रिए दिए गए भाषण में अनमोल बिश्नोई ने दोनों शूटरों से कहा कि वे अपने जीवन का “सबसे अच्छा काम” करने जा रहे हैं।
मुंबई की एक विशेष अदालत में दायर 1,735 पन्नों की चार्जशीट के अनुसार, अनमोल ने शूटरों से कहा, “इस काम को अच्छे से करो। काम पूरा होने के बाद, तुम लोग इतिहास लिखोगे।”